MDH मसाले में मिला हानिकारक बैक्टीरिया, यूएसएफडीए ने की लोगों से रिटर्न करने की अपील
एमडीएच मसाला (Photo Credits: Twitter)

वाशिंगटन: अमेरिका की फूड एंड ड्रग रेगुलेटर बॉडी-एफडीए (USFDA) को मसालों के प्रसिद्ध भारतीय ब्रांड एमडीएच (MDH) में साल्मोनेला बैक्टीरिया (Salmonella Bacteria) मिला है. जिसके बाद एफडीए ने सभी ग्राहकों से दूषित एमडीएच मसाला (MDH Masala) खरीदी हुई दुकान पर वापस करने की अपील की है. यूएस एफडीए ने बताया है कि ऐसा करने वाले ग्राहकों के पूरे पैसे दुकानदार द्वारा लौटाए जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के एमडीएच के सांभर मसाले में कथित तौर पर साल्मोनेला बैक्टीरिया मिलने के बाद अग्रणी मसाला कंपनी में हडकंप मच गया है. रिपोर्रिट्पोस की मानें तो इसके चलते एमडीएच ने इन मसालों की तीन से ज्यादा खेप वापस मंगवा ली हैं. फिलहाल कंपनी की ओर से इसको लेकर कोई भी बयान नहीं जारी किया गया है.

अमेरिका की फूड एंड ड्रग रेगुलेटर बॉडी ने इस उत्पाद को सर्टिफाइड प्रयोगशाला में टेस्ट करवाया. जिसके बाद साल्मोनेला बैक्टीरिया मिलने की पुष्टी हुई. एफडीए ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पूरा पैसा रिफंड पाने के लिए दूषित एमडीएच मसाले के पैकेट को खरीदे स्थान पर लौटा दें.

गौरतलब हो कि साल्मोनेला बैक्टीरिया से व्यक्ति फूड पॉइजनिंग का शिकार बन सकता है. इस बैक्टीरिया के इंसान के शरीर में प्रवेश करने के बाद से सलमोनेलोसिस नमक बीमारी होती है. दस्त, पेट में दर्द और बुखार इसके लक्षण होते हैं. यह बीमारी आमतौर पर 4 से 7 दिनों तक रहती है.