अमेरिका में तेलंगाना गोवर्धन रेड्डी की गोली मार कर हत्या, एक घायल
मृतक गोवर्धन रेड्डी ( फोटो क्रेडिट - ANI )

अमेरिकी शहर फ्लोरिडा के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में हुई गोलीबारी में तेलंगाना के गोवर्धन रेड्डी की मौत हो गई. गोवर्धन रेड्डी फ्लोरिडा में डिपार्टमेंटल स्टोर के संचालक थे. अमेरिका में रेड्डी पिछले 7 सालों से रहा करते थे. वहीं उनके भाई मधुसुदन का कहना है कि उनकी हत्या लूट के इरादे से की गई है. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है.  फिलहाल उनके शव को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है. गोवर्धन रेड्डी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.

इससे पहले पिछले साल अमेरिका के मिसौरी में रेस्तरां में हुई संदिग्ध लूटपाट की घटना के दौरान गोलीबारी में तेलंगाना के 26 साल के एक छात्र की मौत हो गई थी. मिसौरी यूनिवर्सिटी का छात्र शरत कोप्पू को जेस फिश एंड चिकन मार्किट में शाम लगभग सात बजे गोली मारी गई थी. जहां वह इस रेस्तरां में पार्ट टाइम काम करता था.

यह भी पढ़ें:- अमेरिका: फ्लोरिडा में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या

वहीं अमेरिका के वर्जिन आइलैंड के सेंट क्रॉये इलाके में वडोदरा से ताल्लुक रखने वाले 49 वर्षीय प्रवासी भारतीय कारोबारी की हत्या कर दी गई थी. क्रिश्चियंसटेड में जेवरात की दुकान के मालिक 49 वर्षीय कैलाश बनानी की सेंट क्रॉये के माउंट वेलकम इलाके में कई गोलियां मार दी गई थी.