वाशिंगटन: अमेरिका के फ्लोरिडा के जैक्सनविल में छह लोगों को गोली लगने से मौत हो गई, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि मारे गए सभी छह वयस्क थे.
स्थानीय रिपोर्टो के मुताबिक, यह घटना जैगुआर्स स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर हुई, जहां जैक्सनविल जैगुआर्स टीआईएए बैंक फील्ड में हॉस्टन टेक्संस के खिलाफ खेल रहे थे.