खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या पर US ने विदेश मंत्री जयशंकर से की बात, कहा- कनाडाई जांच में सहयोग करें भारत

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने वाशिंगटन डी.सी. में अपने भारतीय समकक्ष सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात की. बैठक के दौरान, ब्लिंकन ने भारत से हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कनाडाई जांच में सहयोग करने का आग्रह किया.

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या पर US ने विदेश मंत्री जयशंकर से की बात, कहा- कनाडाई जांच में सहयोग करें भारत

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने वाशिंगटन डी.सी. में अपने भारतीय समकक्ष सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात की. बैठक के दौरान, ब्लिंकन ने भारत से हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कनाडाई जांच में सहयोग करने का आग्रह किया.

देश Shubham Rai|
खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या पर US ने विदेश मंत्री जयशंकर से की बात, कहा- कनाडाई जांच में सहयोग करें भारत
(Photo Credit : Twitter)

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ एक बैठक में खालिस्तानी आंतकी निज्जर की हत्या के मामले पर बात की. उन्होंने कनाडाई जांच में सहयोग करने का आह्वान किया.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने वाशिंगटन डी.सी. में अपने भारतीय समकक्ष सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात की. बैठक के दौरान, ब्लिंकन ने भारत से हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कनाडाई जांच में सहयोग करने का आग्रह किया.

कनाडा ने आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या से भारत सरकार के एजेंट जुड़े हुए हैं, लेकिन भारत ने इन आरोपों से इनकार किया है. इस हत्या से दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं और दोनों सरकारों ने जैसे को तैसा की कार्रवाई करते हुए एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया है.

कनाडा की जांच में सहयोग करने के लिए ब्लिंकन का भारत से आह्वान महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे पता चलता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका आरोपों को लेकर चिंतित है और भारत पर सहयोग के लिए दबाव बनाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने को तैयार है.

भारत की तरफ से प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हत्या कर दी गई थी. भारत ने निज्जर को 2020 में आतंकवादी घोषित किया था. ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग में निज्जर की हत्या हुई थी.

आतंकियों का नया गढ़ बनते जा रहे कनाडा की सरकार उन्हें खुला संरक्षण दे रही है. भारत की जमीन पर खालिस्तान बनाने का सपना देखने वाले आतंकी कनाडा में खुलेआम हिंसा करते हैं, लेकिन जस्टिन ट्रूडो सरकार उन पर एक्शन लेने की जगह खालिस्तानियों को सुरक्षा तक मुहैया कराती है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel