डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा, स्वागत में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम की दीवारों पर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की पेंट से बनाई जा रही हैं तस्वीरें
समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ एक से कुछ तस्वीर ट्वीटर पर साझा किये गए हैं. जिसमें देखा जा रहा है कि स्टेडियम के सामने की दीवारों पेंटिंग से कलर किये जा रहे हैं. जिसमें दुनिया के सबसे ताकतवर नेता डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की तस्वीरे उकेरने के साथ ही स्लोगन लिखे जा रहे हैं.
गांधीनगर: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. अपने इस दौरे के दौरान वे गुजरात के अहमदाबाद और मुहब्बत की नगरी आगरा जाएंगे. जहां पर वे ताजा महला का दीदार करेंगे. उनके इस दौरे को लेकर जहां आगरा में तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में जहां उनके कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. उस स्टेडियम को सजाने के साथ ही आप-पास की दीवारे पेंट से सजाई जा रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से कुछ तस्वीरें ट्वीटर पर साझा की गई हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि मोटेरा स्टेडियम के सामने की दीवारों पेंटिंग से कलर किए जा रहे हैं. जिसमें दुनिया के सबसे ताकतवर नेता डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की तस्वीरे उकेरने के साथ ही स्लोगन लिखे जा रहे हैं. यह भी पढ़े: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फरवरी में भारत दौरा, अहमदबाद में होगा ‘हाउडी मोदी’ जैसे शानदार कार्यक्रम का आयोजन
वहीं एनएनआई की तरफ से एक दूसरी तस्वीरें ट्वीटर पर साझा की गई है. जो ट्रंप के स्वागत में कई बड़े पोस्टर लगे हैं. जिन पोस्टरों में गुजराती भाषा के जरिए ट्रंप का स्वागत किया गया है. पोस्टरों में डोनाल्ड की पत्नी मेलोनिया की भी तस्वीर नजर आ रही है.
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. उनके स्वागत में अहमदबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' नाम से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है. जिस आयोजन में डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी एक साथ मंच को शेयर करेंगे. अपने इस कार्यक्रम के दौरान ट्रंप मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने उनके इस कार्यक्रम को लेकर कह चुके हैं कि स्टेडियम में करीब एक लाख लोग स्वागत में मौजूद रहेंगे. जो किसी ऐतिहासिक कार्यक्रम से कम नहीं होगा.