UPSC Civil Services Exam की बेहतर तैयारी के लिए आईपीएस अफसर लक्ष्य पांडे ने दिया मंत्र, ट्विटर पर वायरल हो रहा उनका ये ट्वीट
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को लेकर एक आईपीएस अफसर ने कुछ खास टिप्स शेयर किए हैं. दिल्ली में सहायक पुलिस आयुक्त के रुप में कार्यरत आईपीएस अधिकारी लक्ष्य पांडे ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करने को लेकर ट्विटर पर हाथ से लिखे गए टिप्स शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा कि सेल्फ स्टडी किसी भी कोचिंग से बेहतर है.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) को लेकर एक आईपीएस अफसर (IPS Officer) ने कुछ खास टिप्स शेयर किए हैं. दिल्ली (Delhi) में सहायक पुलिस आयुक्त के रुप में कार्यरत आईपीएस अधिकारी लक्ष्य पांडे (Lakshay Pandey) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करने को लेकर ट्विटर (Twitter) पर हाथ से लिखे गए टिप्स शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा कि सेल्फ स्टडी (Self Study) किसी भी कोचिंग से बेहतर है. उन्होंने आगे एक अहम टिप्स देते हुए लिखा कि कम से कम किताबें और ज्यादा से ज्यादा रिवीजन (Minimum Books, Maximum Revision) ही इस परीक्षा में सफल होने का मंत्र है. यह भी पढ़ें- UPSC Civil Services Main Exam 2020 Result Declared: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, upsc.gov.in पर करें चेक.
आईपीएस अधिकारी लक्ष्य पांडे ने बताया कि यह व्यक्तिगत अनुभव और चयनित उम्मीदवारों की समीक्षा पर आधारित है. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए गुणवत्ता मायने रखती है, मात्रा नहीं. इस परीक्षा की तैयारी करने वालों उम्मीदवारों को सलाह देते हुए वे किसी भी कोचिंग क्लास से जुड़ने के बजाय ऑनलाइन टेस्ट को सब्सक्राइब करने को कहते हैं.
आईपीएस अधिकारी लक्ष्य पांडे का ट्वीट-
लक्ष्य पांडे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को हर दिन 45 से 60 मिनट तक अखबार पढ़ने की सलाह देते हैं. इसके साथ ही वे उन्हें हर दिन सात से आठ घंटे सोने की सलाह देते हैं. यूपीएससी परीक्षार्थियों के टिप्स को लेकर किया गया ट्वीट वायरल हो रहा है. इसे अभी तक हजारों लोगों ने रीट्विट और लाइक किया है.