Video: नोएडा में उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में महिला टीचर्स का हंगामा, 5 साल से प्राधिकरण के नाम पर काटी जा रही है 20 परसेंट सैलरी
सैलरी काटने के कारण नोएडा के उत्तराखंड पब्लिक स्कूल की महिला टीचर्स का पारा हाई हो गया और उन्होंने स्कूल के बाहर ही मैनेजमेंट की खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
नोएडा, उत्तराखंड: सैलरी काटने के कारण नोएडा के उत्तराखंड पब्लिक स्कूल की महिला टीचर्स का पारा हाई हो गया और उन्होंने स्कूल के बाहर ही मैनेजमेंट की खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. टीचर्स का कहना है की पिछले 5 सालों से नोएडा प्राधिकरण के नाम पर सैलरी काटी जा रही है.
साल 2019 से स्कूल की हर एक टीचर की सैलरी से 5 हजार रूपए काटे जा रहे है. इस बारे में मैनेजमेंट की तरफ से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है. इस मनमानी से त्रस्त महिला शिक्षकों ने स्कूल गेट के सामने प्रदर्शन किया और अपनी नाराजगी जताई. ये भी पढ़े:Video: नोएडा की Amity यूनिवर्सिटी बनी छात्रों के लिए अखाड़ा, फिर जमकर हुई मारपीट, वीडियो आया सामने
नोएडा की स्कूल में टीचर्स का हंगामा
दरअसल स्कूल मैनेजमेंट का कहना था कि स्कूल को बचाना है तो ये पैसा देना होगा. शिक्षकों ने मेल पर प्राधिकरण को ये जानकारी दी थी. जानकारी मिलने पर प्राधिकरण की टीम ने स्कूल मैनेजमेंट से बातचीत की तो इसकी जानकारी टीचर्स को मिली. पता चला की प्राधिकरण के पास न तो कोई रकम ट्रांसफर की गई, न ही ऐसी कोई डिमांड है. इसके बाद महिला टीचर्स गुस्से में आ गई.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और डीएम, जिला शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मैनेजमेंट से बातचीत की और ठोस समाधान निकालने के लिए कहा. टीचर्स ने मांग की है की अब तक जितना भी पैसा उनका काटा गया है, उन्हें वो सब लौटाया जाएं.