UP Zika Virus: यूपी का पहला जीका वायरस मामला कानपुर में मिला

यूपी में जीका वायरस का पहला मरीज कानपुर में मिला है. दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम कानपुर पहुंची और मरीज के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image)

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 24 अक्टूबर : यूपी में जीका वायरस (Zika Virus) का पहला मरीज कानपुर में मिला है. दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम कानपुर पहुंची और मरीज के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए. जिसके बाद सैंपल को जांच के लिए भेजे गए हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मरीज वायुसेना स्टेशन का कर्मचारी है. उन्हें एयरफोर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लक्षणों के आधार पर अस्पताल प्रबंधन ने उसका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा था. यह भी पढ़ें : COVID-19 Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15906 नए मामले सामने आये, 561 लोगों की मौत

वायु सेना वारंट अधिकारी पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे. वायरस के प्रसार की जांच के लिए दस टीमों का गठन किया गया है.

Share Now

\