UP Shocker: छोटे भाई ने बड़े भाई से मांगा 500 रुपये, पैसे देने से मना करने पर रस्सी से गला घोंट कर मार डाला
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में छोटे भाई और बड़े भाई के बीच 500 रुपए को लेकर विवाद हुआ. जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
UP Shocker: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में छोटे भाई और बड़े भाई के बीच 500 रुपए को लेकर विवाद हुआ. जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई की रस्सी से गला घोंटकर हत्या (Murder) कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों में छोटा भाई रिंकू और बड़ा भाई मोनू ने मिलकर एक साथ शराब पी. शराब पीने के बाद उसने अपने बड़े भाई से 500 रूपया मांगा. लेकिन बड़े भाई ने पैसा देने से मना कर दिया. जिस पर रिंकू गुस्से में आकार रस्सी से बड़े भाई का गला घोंटकर मार डाला.
मोनू के मौत के बाद वहां पर हड़कंप मच गया. इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस सूचना मिलने के बाद देर ना करते हुए घटना स्थल पहुंची. जहां पर देखा की एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. लोगों के पूछताछ के बाद मालूम पड़ा की, उसका छोटा भाई जिसका नाम रिंकू हैं.उसने पैसों के लिए अपने बड़े भाई को मर डाला. जिसके बाद पुलिस ने रिंकू को गिरफ्तार किया. दोनों भाई मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और दोनों पल्लेदारी का काम करते हैं. यह भी पढ़े: Jharkhand: पिता के धन को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम मोनू छोटे भाई रिंकू के साथ घर के पास ही शराब पीने लगा, वहां पड़ोस के दो अन्य युवकों ने भी साथ में शराब पी. इस बीच रिंकू ने बड़े भाई से कहा,’ आज बारिश का मौसम है, और पीनी है. जब तक नशा पूरा न हो मैं पीता रहूंगा ‘ इस पर मोनू ने कहा कि रात बहुत हो गई. जाकर कमरे में सो जाओ. लेकिन वह शराब पीता रहा. जिस पर मोनू ने कहा कि मै 500 तो दूर तुम्हे एक पैसा नहीं दूंगा, जिस पर वह गुस्से में आ गया और मोनू का गला रस्सी से घोंट दिया. इस बीच वह तड़पता रहा. लेकिन वह उसका गला कसता गया. जिससे उसकी जान चली गई.
रिंकू को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कहा कि दोनों ही भाई शराब के आदी थे. मोनू शादी- शुदा था. लेकिन शराब की उसकी लत के चलते उसकी पत्नी ने उसे छोड़कर मायके चली गई है. फिलहाल मोनू के मौत के बाद परिवार में चीख पुकार मची हुई हैं और रिंकू को लेकर घर वाले गुस्से में हैं.