कोरोना से जंग: CM योगी का बड़ा फैसला, कोटा से यूपी के हजारों कोचिंग छात्रों को लाने के लिए भेजेगी 300 बसें

विश्व इस वक्त कोरोना वायरस के महामारी से त्रस्त है. कोरोना वायरस का असर तेजी से लोगों को अपने चपेटे में ले रहा है. इस वायरस से भारत भी अछूता नहीं है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार का आंकड़ा पार कर चुका हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में कई लोग फंसे हैं. इनमें कई स्टूडेंट्स भी शामिल हैं जो पढ़ाई के लिए अपने राज्य से दूसरे राज्यों में गए थे लेकिन लॉकडाउन के कारण फंस गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राजस्थान के कोटा में फंसे यूपी के छात्रों को निकालने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए 300 बसों को रवाना किया है. इसमें से 200 बसें पहले ही पहुंच चुकी हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: IANS)

विश्व इस वक्त कोरोना वायरस के महामारी से त्रस्त है. कोरोना वायरस का असर तेजी से लोगों को अपने चपेटे में ले रहा है. इस वायरस से भारत भी अछूता नहीं है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार का आंकड़ा पार कर चुका हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में कई लोग फंसे हैं. इनमें कई स्टूडेंट्स भी शामिल हैं जो पढ़ाई के लिए अपने राज्य से दूसरे राज्यों में गए थे लेकिन लॉकडाउन के कारण फंस गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राजस्थान के कोटा में फंसे यूपी के छात्रों को निकालने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए 300 बसों को रवाना करने का फैसला लिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक कोटा शहर के लिए आगरा से बस रवाना किया गया है और प्रत्येक बस में 25 से 30 स्टूडेंट्स बैठेंगे. वहीं हर बस में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. कोटा में तकरीबन 6000 स्टूडेंट्स हैं जिन्हें वापस लाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि कोटा में भारत के हर कोने से स्टूडेंट कोचिंग करने के लिए आते हैं. लॉकडाउन के जम्मू कश्मीर, बिहार समेत कई राज्यों के स्टूडेंट्स वहां फंसे हैं. वहीं राजस्थान में भी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है जिसके कारण स्टूडेंट्स के परिवार भी चिंतित हैं.

गौरतबल गुरुवार तक के आंकड़ो पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश कोविड-19 का पूल टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. प्रदेश में 46 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 773 हो गई है. ये मामले 48 जिलों के हैं। इनमें से अब तक 69 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं अभी तक इस बीमारी से 13 लोगों की मृत्यु हुई है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\