मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के भोजपुर क्षेत्र में एक महिला और उसके दोस्तों द्वारा एक बिल्ली को बेरहमी से मारने और फिर उसे जलाने का मामला सामने आया है. इन लोगों ने यह अमानवीय कृत्य इसलिए किया क्योंकि वे मानते थे कि बिल्ली उनके रास्ते से गुजरने के कारण उन्हें "बुरा भाग्य" मिलेगा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग ने मामले में संज्ञान लिया.
कैसे हुआ खुलासा?
एफआईआर के अनुसार, 30 वर्षीय प्रिया, जो भोजपुर थाना क्षेत्र के लालूवाला गांव की रहने वाली है, अपने दोस्तों के साथ इस घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और इसे राजीव सिंह नाम के व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया. वीडियो में देखा गया कि ये लोग पहले बिल्ली को बेरहमी से पीटते हैं, जिससे उसकी मौत हो जाती है. इसके बाद पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया जाता है.
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, दिल्ली को जब यह वीडियो ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुआ तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को जानकारी दी. इसके बाद वन अधिकारियों ने इस मामले में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत केस दर्ज किया, जिसके अंतर्गत दोषियों को तीन साल तक की सजा और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.
A woman and her friends in #Moradabad are accused of killing a cat deemed to bring bad fortune. The group recorded and shared the incident on social media.
They face charges under the Wildlife Protection Act, facing up to three years in prison and a Rs 1 lakh fine.
Read more… pic.twitter.com/tXHcRq6KY1
— The Times Of India (@timesofindia) March 12, 2025
पुलिस की जांच जारी
मुरादाबाद के संभागीय वन अधिकारी सुरज कुमार ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहे बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर महिला की पहचान प्रिया के रूप में की गई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला एक घुमंतू जनजाति से संबंधित है. हालांकि, भोजपुर थाना प्रभारी शरद मलिक ने बताया कि अभी तक पुलिस को कोई भी महिला इस नाम की नहीं मिली है. जब पुलिस टीम लालूवाला गांव पहुंची तो गांव प्रधान भी महिला की पहचान नहीं कर सके. पुलिस और वन विभाग की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
सख्त कार्रवाई की मांग
इस घटना ने पशु प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है. वे दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पशु अधिकार संगठन इस मामले को लेकर आवाज उठा रहे हैं और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
अंधविश्वास बना क्रूरता की वजह
भारत में आज भी कई स्थानों पर पशुओं को लेकर विभिन्न प्रकार के अंधविश्वास फैले हुए हैं. इस मामले में भी देखा गया कि किस प्रकार एक बिल्ली के रास्ता काटने को अपशगुन मानकर निर्दोष जीव की हत्या कर दी गई. यह घटना समाज में जागरूकता बढ़ाने और अंधविश्वास के खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर देती है.
इस अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर कानून के अनुसार सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.










QuickLY