वाराणसी पुल हादसा: 15 लोगों की मौत, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर समेत 4 अधिकारी सस्पेंड
वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज शाम निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा आज शाम कैंट स्टेशन के सामने बन रहे पुल के एक हिस्से के गिरने से हुआ. वहीँ मलबे के नीचे कम से कम 50 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, मौके पर आला अधिकारियों के अलावा राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी पहुच चुकी है. हादसे के बाद से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं.

आदित्‍यनाथ ने बताया कि एनडीआरएफ की 5 टीमें (250 जवान) पूरे साजो-सामान के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री ने मरने वालों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये मुआवजे की भी घोषणा की.

यूपी सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया ​कि सीएम योगी ने डिप्टी सीएम मौर्य और मंत्री नीलकांत तिवारी को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने का आदेश दिया है.

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि मौके पर पुलिस की टीमें भेजी गई है. मौके पर राहत बचाव कार्य के साथ ही ट्रैफिक नियंत्रण पर भी खास ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ लोगों के दबने की बात सामने आई है लेकिन अभी हम संख्या नहीं बता सकते हैं. हमारी कोशिश है कि सभी घायलों को वहां से जल्द से जल्द निकाला जाए.

उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस मौके पर तत्काल पहुंच गई थी. ये बात जरूर है कि राहत बचाव कार्य के लिए पुलिस के पास चूंकि कोई साधन नहीं था, लिहाजा कार्य थोड़ी देर में शुरू हुआ.  डीजीपी ने कहा कि एनडीआरएफ एक प्रोफेशनल टीम है, वह अपना काम कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है और हादसे में घायल लोगों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की है.