UP Kanwar Yatra Viral Video: कांवड़ यात्रा की 22 जुलाई से शुरुआत हो चुकी है. कावड़ यात्रा के बीच सोशल मीडिया पर दिल को छु लेने वाल एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसे देखने के बाद हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल यहां उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पहासू के रहने वाले राजकुमार की बूढ़ी मां सरोज देवी की इच्छा थी कि वह कांवड़ यात्रा में शामिल हो. लेकिन उम्र हो जाने की वजह से चलने में असमर्थ थी. बेटे और बहू ने मां की इच्छा पूरी करने के लिए एक टोकरी तैयारी की और उसमें बैठाकर कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े.
राजकुमार ने अपने बारे में बताया कि वह अनूपशहर गंगा तट से जल भरकर पहासू क्षेत्र स्थित शिवालय में चढ़ाएंगे. शिवालय की दूरी अनूपशहर से करीब 65 किलोमीटर है. वह इस दूरी को 6 दिन में पूरी कर सावन के द्वितीय सोमवार यानी 29 जुलाई को गांव स्थित शिवालय में जलाभिषेक करेंगे. वहीं राजकुमार की बूढ़ी मां सरोज देवी का वीडियो वायरल होने पर लोग तारीफ कर रहे हैं. लोग वीडियो देखने के बाद राजकुमार को कलयुग का श्रवण कुमार बता रहे है. यह भी पढ़े: Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार का फरमान गैर जिम्मेदाराना और गलत- जमीयत उलेमा-ए-हिंद
देखें वीडियो:
वहीं कुछ इसी तरह हरियाणा के भिवानी गांव के तीन भाई अपने माता-पिता को कंधे पर बैठाकर हरिद्वार जल लेने निकले है. तीनों भाइयों में बड़े भाई ने कहा कि भोले बाबा की मर्जी के अनुसार ही अपने माता-पिता को अपने कंधों पर कांवड़ रूप में यात्रा करा रहे हैं. माता-पिता की अंतिम इच्छा थी कि वेकांवड़ यात्रा में शामिल हो. उनकी जिस इच्छा को हा तीनों भाई पूरा कर रहे हैं.