UP: कानपुर में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
कानपुर में रात में घर में घुसकर एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में दो पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
कानपुर, 5 जनवरी : कानपुर (Kanpur) में रात में घर में घुसकर एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में दो पुलिस कांस्टेबल को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है. इलाके में हाथापाई की सूचना मिलने पर दोनों सिपाही नौबस्ता थाना क्षेत्र के लालपुर चौराहे पर पहुंचे. हाथापाई एक सब्जी विक्रेता और एक व्यक्ति के बीच हुई, जो पुलिस को देखकर मौके से भाग गया.
कुछ देर बाद शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी सब्जी विक्रेता के घर में घुस गए और उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला के शोर मचाने पर क्षेत्र के लोगों ने दोनों सिपाहियों का पीछा कर पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. यह भी पढ़ें : UP Shocker: यूपी में दोहराया दिल्ली का खौफ, महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 किमी तक घसीटा
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अधिकारी ने कहा, महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. दोनों कांस्टेबलों को निलंबित कर कार्रवाई की जा रही है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़िता आरोपी पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारती नजर आ रही है.