UP: महिला के प्रेम में पागल शख्स ने रुकावट आ रहे पति की करवाई हत्या, हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने रास्ते में रुकावट आ रहे महिला के पति को हटाने के लिए साजिश रची. साजिश के तहत उसने महिला के प्रेमी को मारने के लिए सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने रास्ते में रुकावट आ रहे महिला के पति को हटाने के लिए साजिश रची. साजिश के तहत उसने महिला के प्रेमी को मारने के लिए सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. हत्या के बाद मृतक का शव चिनहट के किसान पथ के पास एक नहर में फेंक दिया गया. मृतक की पहचान बाराबंकी के रहने वाले 42 वर्षीय श्रीराम (Sriram) के रूप में हुई है, जो राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) में कार्यरत था.

वहीं आरोपी की पहचान अवशिष्ठ कुमार (Avashisht Kumar) के रूप में हुई है. अवशिष्ठ बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद में राजकीय पॉलिटेक्निक में लेक्चरर हैं. उसका श्रीराम के घर पिछले दस साल से आना-जाना था. इस बीच वह श्रीराम की पत्नी महिला की तरफ आकर्षित होकर उससे प्रेम करने लगा. लेकिन उसके प्रेम में उसका पति रुकावट आ रहा था. प्रेम में पागल अवशिष्ठ महिला को पाने के लिए श्रीराम को रास्ते से हटाने के लिए उसने एक साजिश रची. यह भी पढ़े: MP Shocker: शादीशुदा महिला की प्रेमी ने की बेरहमी से हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

साजिश के तहत उसने श्रीराम को रास्ते से हटाने के लिए पांच लाख रुपए में सुपारी दी. सुपारी मिलने के बाद श्रीराम 18 दिसंबरको उसके लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. जिसके बाद श्रीराम के लापता होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज होने के बाद पुलिस ने श्रीराम को तलाश ही रही थी कि पुलिस ने 22 दिसंबर को लखनऊ-फैजाबाद हाईवे पर कुरौली मोहल्ले से श्रीराम की कार भी बरामद की.

वारदात को लेकर एडीसीपी, पूर्वी क्षेत्र, कासिम आबिदी ने कहा कि अवशिष्ठ उसके सहयोगी संतोष कुमार, सुशील कुमार और कुंती और मृतक श्रीराम की पत्नी को संगीता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी आबिदी के अनुसार सहयोगियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने श्रीराम का अपहरण करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी और शरीर को नहर में फेंक दिया

पुलिस अधिकारी आबिदी ने आगे कहा कि अवशिष्ठ मृतक की पत्नी संगीता से प्यार करता था. प्यार के चलते संगीता प्रेमी वशिष्ठ से काफी समय तक बात करती थी. जिसका उसके पति ने कई बार विरोध किया. श्रीराम के विरोध के चलते वह उसके रास्ते में रुकावट आ रहे श्रीराम की हत्या करवा दी.

Share Now

संबंधित खबरें

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\