'Jai Shri Ram' on UP Exam Paper: फार्मेसी की परीक्षा में कुछ छात्र 'जय श्रीराम', या क्रिकेटरों के नाम लिखकर हुए पास, RTI के खुलासे के बाद 2 प्रोफेसर निलंबित
उत्तर प्रदेश के जौनपुर से चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है. यहां पूर्वांचल विश्वविद्यालय में फार्मेसी की परीक्षा में छात्रों ने आंसरशीट पर उत्तर की जगह 'जय श्री राम' या फिर कुछ क्रिकेट खिलाडियों के नाम लिखकर परीक्षा दी थी और पास भी हो गए.
'Jai Shri Ram' on Exam Paper: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है. यहां पूर्वांचल विश्वविद्यालय में फार्मेसी की परीक्षा में कुछ छात्रों ने आंसरशीट पर उत्तर की जगह 'जय श्री राम' या फिर कुछ क्रिकेट खिलाडियों के नाम लिखकर परीक्षा दी थी. हैरान कर देने वाली बात है कि ऐसे कई छात्रों को 56% नंबर देकर पास भी कर दिया गया.
इन छात्रों और इन्हें पास करने वाले प्रोफेसर्स की पोल तब खुल गई. जब फार्मेसी की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों के बारे में RTI से जानकारी मांगी गई तो मालूम पड़ा कि गलत तरीके से इन छात्रों को पास किया गया है. जिसके बाद जौनपुर जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. यह भी पढ़े: VIDEO: पुलिसवालों की शर्मनाक हरकत, सड़क पर सो रहे व्यक्ति का मोबाइल फोन चुराया, अब हुए निलंबित
गलत कापी चेक करने के आरोप में 2 प्रोफेसर निलंबित:
पूर्वांचल विश्वविद्यालय अपनी बदनामी होते देख मामले में जांच समिति गठित की. जांच में दो प्रोफेसर्स दोषी पाए गए. जिसके बाद उनके खिलाफ विश्वविद्यालय कार्रवाई करते हुए दोनों प्रोफेसर्स को नौकरी से निलंबित कर दिया.
छात्रों को गलत तरीके से पास किया गया है. मामला राजभवन तक पहुंच गया. जिसके बाद राजभवन की तरफ से विश्वविद्यालय के कुलपति को मामले में पत्र लिखकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. राजभवन के आदेश के बाद विश्वविद्यालय अपनी बदनामी होते देखे आनन-फानन में जांच समिति गठित की. जांच में दो प्रोफेसर्स दोषी पाए गए. जिसके बाद उनके खिलाफ विश्वविद्यालय कार्रवाई करते हुए दोनों प्रोफेसर्स को नौकरी से निलंबित कर दिया. निलंबित होने वाले प्रोफ़ेसर में डॉ. विनय वर्मा और
के नाम है.