राज बब्बर की बढ़ी मुसीबत, एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
बता दें कि राज बब्बर के खिलाफ दर्ज यह मुकदमा काफी दिनों से लंबित था. जिसके बाद यह मामला इलाहाबाद की स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर हुआ और फिर सुनवाई शुरू हो गई
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और अभिनेता राजबब्बर के खिलाफ स्पेशल कोर्ट (एमपीएमएलए) ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अदालत ने पोलिंग बूथ में घुस कर मतदान अधिकारी से मारपीट करने के मुकदमे में सुनवाई के दौरान हाजिर ना होने पर आदेश भी दिया गया है. स्पेशल कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी ने जेष्ठ अभियोजन अधिकारी हरिओंकार सिंह, राधाकृष्ण मिश्र और लाल चन्दन को सुनकर यह आदेश दिया है.
बता दें कि राज बब्बर के खिलाफ दर्ज यह मुकदमा काफी दिनों से लंबित था. जिसके बाद यह मामला इलाहाबाद की स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर हुआ और फिर सुनवाई शुरू हो गई. इस दौरान अदालत ने समन जारी कर के राज बब्बर को पेश होने के लिए कहा, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए और फिर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है साथ अदालत में पेश करने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें:- सुषमा स्वराज के फैसले पर राजनीति शुरू, चिदंबरम बोले, MP की हवा देख छोड़ा मैदान
क्या है मामला
घटना दो मई 1996 की लखनऊ के वजीरगंज थाने की है. जहां राज बब्बर सपा प्रत्याशी थे और वहां इलाके में एक पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान को लेकर पीठासीन अधिकारी से भीड़ गए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं इस घटना के बाद मारपीट और आचार संहिता के उल्लंघन की धारा में वादी श्रीकृष्ण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.