लखनऊ: सपा के एक विधायक आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में भावुक हो गये. विधायक का कहना था कि उनके दस लाख रूपये चोरी हुए हैं और अगर चोरी की रकम उन्हें वापस नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेंगे. आजमगढ़ के मेहनगर से सपा विधायक कल्पनाथ पासवान ने शून्यकाल के दौरान कहा, ''मैं सदन में हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं. अगर मुझे यहां न्याय नहीं मिला तो कहां जाऊं. मैं मर जाउंगा ... मैं बहुत गरीब हूं ... अगर मेरी धनराशि वापस ना मिली तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.''
विधायक ने बताया कि आजमगढ़ के एक होटल से उनके दस लाख रूपये चोरी हो गये. इस संबंध में अब तक कोई प्राथमिकी तक नहीं लिखी गयी.