Banda Road Accident: यूपी के बांदा में दर्दनाक सड़क हादसा, इनोवा और टेंपो की भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को इनोवा और आटो में जबरदस्त भिडंत हो गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया, "बांदा के नरैनी की तरफ से एक इनोवा आ रही थी। विपरीत दिशा से टैक्सी आ रही थी

Banda Road Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को इनोवा और आटो में जबरदस्त भिडंत हो गई.  हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया, "बांदा के नरैनी की तरफ से एक इनोवा आ रही थी। विपरीत दिशा से टैक्सी आ रही थी, आपस मे भिड़ंत हो गई.  इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हैं.  मौके में पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि इलाज के दौरान एक की मौत हुई है. मरने वाले सभी गिरवां थाने के आस पास के रहने वाले थे. मौके पर सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे".

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए.वाहनों में ही मृतकों के शव फंसे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी रही.

मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में मृतकों के प्रति दुख व्यक्त किया है. कहा कि जनपद बांदा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद व हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Live Streaming In India: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

उत्तर प्रदेश स्कूल अवकाश: मकर संक्रांति पर अब 15 जनवरी को होगी सार्वजनिक छुट्टी, स्कूल और बैंक रहेंगे बंद

\