UP Shocker: दहेज के लिए महिला को जलाया, हालत गंभीर, छह पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के किला में एक महिला को उसके पति और अन्य ससुराल वालों ने जलाकर मारने की कोशिश की.

Fire Representative (Photo Credit: Pixabay)

पीलीभीत, 20 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के किला में एक महिला को उसके पति और अन्य ससुराल वालों ने जलाकर मारने की कोशिश की. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसके पति समेत ससुराल के छह लोगों पर आईपीसी की धारा 307 तथा अन्य धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं. यह भी पढ़ें: UP Shocker: पुलिस की कार्रवाई, रेप पीड़िता के घर में आग लगाने के आरोप में चाचा-दादा समेत चार गिरफ्तार

एसएचओ जगत सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल को कथित तौर पर प्रताप सिंह ने दहेज न देने के कारण अपनी पत्नी रजनी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. पीड़िता की स्थिति गंभीर है। डॉक्टरों का कहना है कि वह लगभग 80 प्रतिशत जल चुकी है. फरवरी 2018 में उनकी शादी हुई थी. पीड़िता की मां ने बताया कि उन्होंने शादी के समय पर्याप्त दहेज दिया था, लेकिन उसके ससुराल वाले दो लाख रुपए और मांग रहे थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Share Now

\