UP Shocker: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में फांसी पर लटका मिला प्रेमी जोड़ा
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के लोधनपुरवा गांव में एक नाबालिग लड़की और उसके कथित प्रेमी का शव फंदे से लटका मिला. पुलिस के मुताबिक मृतक के बीच प्रेम संबंध थे. लड़की का शव दुपट्टे से, जबकि युवक का शव मफलर के फंदे से लटका मिला. खेतों में गए ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी. यह भी पढ़ें: कर्नाटक के शख्स ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बीजेपी विधायक का नाम

पुलिस के मुताबिक 22 साल के एक युवक और उसकी 17 साल की पड़ोसी के बीच प्रेम संबंध था और इसकी जानकारी उनके परिजनों को हाल ही में हुई.

पुलिस ने कहा कि झूठी शान के लिए हत्या की आशंका सहित हर संभव कोण से जांच की जा रही है.

इंस्पेक्टर कोतवाली अनूप कुमार ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.