UP Shocker: कानपुर में हैवानियत, हुक्का बार में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बर्रा थाना क्षेत्र के एक हुक्का बार में एक डॉक्टर दंपति की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया गया. बच्ची के पिता ने तीन नामजद आरोपियों समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है

Rape Sexual Harrasement Representative (Photo Credit: Pixabay)

कानपुर, 5 मार्च: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के कानपुर (Kanpur) में बर्रा थाना क्षेत्र के एक हुक्का बार (Hookah Bar) में एक डॉक्टर दंपति की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया गया. बच्ची के पिता ने तीन नामजद आरोपियों समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी को विनय ठाकुर ने शुक्रवार को कर्रही के एमजी कैफे (हुक्का बार) में बुलाया था, जहां उसने उसे शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया.

युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसके दोस्तों ने भी उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती ने विरोध किया तो उसका वीडियो बना लिया और उसकी पिटाई कर दी. मामले की शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. बेटी ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने पिता को दी. यह भी पढ़े: UP Shocker: नाबालिग का रेप के बाद मर्डर, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, मारपीट व डराने-धमकाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है.पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. नौबस्ता एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बर्रा इंस्पेक्टर को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शहर में फूड कैफे के नाम से एक दर्जन से अधिक हुक्का बार चल रहे हैं.

हुक्का बार संचालक अमीर परिवारों की किशोरियों को निजता के नाम पर केबिन मुहैया कराते हैं. एसीपी ने कहा कि हुक्का बारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.

Share Now

\