UP Shocker: अवैध संबंध के शक में ससुराल में पत्नी की पति ने की हत्या, गिरफ्तार
Murder Representative (Photo Credit: Pixabay)

गाजियाबाद, 18 फरवरी : गाजियाबाद (Ghaziabad) में पति ने अपनी ससुराल में पहुंचकर पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. वारदात के वक्त पत्नी के घरवाले वहां मौजूद थे. हत्या करके आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया. हत्याकांड के पीछे अवैध संबंध के शक की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना घंटाघर कोतवाली क्षेत्र की है. एसीपी अंशु जैन ने बताया, ये वारदात घंटाघर कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर में शुक्रवार रात करीब 8 बजे के आस-पास हुई. मृतका का नाम वंशिका कश्यप है, जिसकी उम्र करीब 22 साल थी. वंशिका की शादी साल-2020 में नरेश से हुई थी.

शादी के छह महीने बाद ही वंशिका का अपने पति से मनमुटाव हो गया और वो ससुराल छोड़कर अपने मायके में आकर रहने लगी थी. इसी बीच वंशिका ने पति से हर्जा-खर्चा लेने के लिए कोर्ट केस भी कर दिया, जो अब तक चल रहा है. आरोप है कि शुक्रवार शाम नरेश अपनी ससुराल में पहुंचा और पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. उस दौरान घर में वंशिका की मां, दादी, भाई-बहन मौजूद थे. यह भी पढ़ें : Karnataka Acid Attack: सिरफिरे प्रेमी ने नाबालिग पर तेजाब से किया हमला

एसीपी ने बताया कि अलग-अलग रहने के बावजूद दंपति में अक्सर झगड़ा होता रहता था. परिजनों से बातचीत में पता चला है कि दोनों के बीच एक्सट्रा मेरिटल अफेयर को लेकर विवाद होता था. संभवत: इसी विवाद में वंशिका की हत्या हुई हो.