
लखनऊ: शाहजहांपुर जिले के जैतीपुर थाना के बझेड़ा भगवानपुर गांव में रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम राशिद (Rashid) हैं. उसने अपनी पत्नी रुखसाना (Rukhsana) से झगड़े के बाद शुक्रवार को फावड़े से हमला करके घायल कर दिया. घायल अवस्था में एंबुलेंस सही समय पर नहीं आने पर रुखसाना की तड़प- तड़प कर जान चली गई. हैरान कर देने वाली बात है कि राशिद ने अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के सामने पत्नी फरसे से हमला कर मार डाला. जबकि उसके छोटे -छोटे बच्चे रो बिलख रहे थे. दोनों की शादी करीब 9 साल पहले हुई थी. यह भी पढ़े: UP के शामली में खौफनाक वारदात, खाने में सलाद नहीं परोसने पर पति ने पत्नी की बेरहमी से मारकर की हत्या
पड़ोसियों के अनुसार दोनों की शादी करीब 9 साल पहले हुई थी. राशिद बाहर रहकर मजदूरी करता था. लेकिन घर आने पर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था. राशिद घर से बाहर ही था, लेकिन करीब एक हफ्ते पहले घर आने के बाद शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे दोनों के बीच झगड़ा हुआ. पड़ोस वालों ने दोनों का यह झगड़ा रोजाना की तरह समझ रहे थे. लेकिन लोग जब उसके घर के पास पहुंचे तो देखा कि रुखसाना खून से लथपथ तड़प रही थी.
रुखसाना के भाई नबील के मुताबिक निकाह में उस="search_form_blk" action="https://hindi.latestly.com/search/">

