UP Shocker: बिजनौर में अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार, दो सगे भाईयों की मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शनिवार तड़के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. हादसा बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर-धामपुर रोड पर गांव ढेला अहीर के पास हुआ.

(Photo : X)

बिजनौर, 17 फरवरी : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शनिवार तड़के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. हादसा बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर-धामपुर रोड पर गांव ढेला अहीर के पास हुआ.

पुलिस के मुताबिक, मुरहाट गांव निवासी दो सगे भाई कुलवंत (25) और बिट्टू (19) बाइक पर सवार होकर धामपुर से घर वापस लौट रहें थे. इसी दौरान बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह को करीब 4 बजे नूरपुर थाना अंतर्गत ढेला अहीर गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें : किसानों के आंदोलन के बीच शॉटगन निशानेबाजों के पटियाला में होने वाले ओलंपिक ट्रायल पर संशय

इस हादसे में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.

Share Now

\