UP School Timing: भीषण गर्मी के चलते यूपी में स्कूलों का समय बदला, जानें नई टाइमिंग

उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में संशोधन किया गया है. अब कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा.

Representational Image | PTI

UP School Timing: गर्मियों की तेज तपिश और लू की वजह से उत्तर प्रदेश और झारखंड सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. अब बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी सेहत का भी ध्यान रखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में संशोधन किया गया है. अब कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा. यह आदेश 25 अप्रैल से लागू किया गया है. शिक्षकों के लिए अलग समय तय किया गया है.उन्हें सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक स्कूल में मौजूद रहना होगा.

गोंडा और अमेठी जिले में विशेष व्यवस्था

गोंडा जिले में बढ़ती गर्मी के कारण सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 8 तक) का समय बदल दिया गया है. अब यहां भी सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक क्लासें चलेंगी. वहीं, अमेठी जिले में भी लू की गंभीर स्थिति को देखते हुए कक्षाएं सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ही संचालित होंगी. यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी.

उत्तर प्रदेश में सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक क्लासें

झारखंड में भी गर्मी का असर; स्कूल सुबह 7:00 से 11:30 तक खुलेंगे

झारखंड सरकार ने भी राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है. यह नया शेड्यूल 26 अप्रैल से लागू होगा और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक क्लासें. कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए – सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पढ़ाई होगी. यह नया समय सभी प्रकार के स्कूलों (सरकारी, गैर सरकारी, अल्पसंख्यक, सहायता प्राप्त, निजी स्कूल आदि) पर लागू होगा.

इन बदलावों का उद्देश्य बच्चों को लू से बचाना है ताकि वे सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई कर सकें. सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि वे स्कूलों के नए समय के अनुसार बच्चों को स्कूल भेजें और उन्हें गर्मी से बचाने के लिए पर्याप्त पानी और टोपी साथ दें.

Share Now

\