UP Road Accident: यूपी में तेज रफ्तार रोडवेज बस का कहर, स्कूल वैन को मारी टक्कर, 10 छात्र घायल
Road Accident (Photo Credits Twitter)

कौशांबी, 3 सितंबर: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी. इससे कम से कम दस छात्र घायल हो गए. अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. संदीपन घाट के एसएचओ दिलीप सिंह के मुताबिक, शनिवार शाम बस कानपुर से प्रयागराज जा रही थी, तभी उसने स्कूल वैन को टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें: Tree Fell on Auto Rickshaw: हैदराबाद में अचानक ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिरने से ड्राइवर की मौत, हादसे का वीडियो आया सामने

राष्ट्रीय राजमार्ग-2 जीटी रोड पर सकाढ़ा मोड़ पर स्कूल वैन स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल छात्रों को मूरतगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आठ को छुट्टी दे दी गई.

थाना प्रभारी ने बताया कि दो बच्चों मोहम्मद गौस और अब्दुल को गंभीर हालत में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है. सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया, जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर लिया. उन्होंने कहा कि मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.