UP Road Accident: उन्नाव में एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल से शव लेकर जा रहे मृतक की पत्नी और तीन बेटियों की मौत
Road Accident (Photo: PTI)

उन्नाव, 28 जुलाई: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के मोहनलालगंज-पुरवा मार्ग पर तुसरौर गांव के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन ने शव लेकर जा रही निजी एम्बुलेंस को टक्कर मार दी. हादसे में मृतक की पत्नी और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई. वहीं, चौथी बेटी की हालत गंभीर है. उसका कानपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें: Hoax Threat of Flight Crash At Delhi Airport: दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान दुर्घटना की धमकी की पुलिस जांच शुरू

उन्नाव के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के पीआरओ अवनीश सिंह ने बताया कि उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी धनीराम सविता की मौत कानपुर के हैलट अस्पताल में हो गई थी. शुक्रवार को परिजन प्राइवेट एम्बुलेंस से शव लेकर घर जा रहे थे. तभी पुरवा-मोहनलालगंज मार्ग पर तुसरौर गांव के पास अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस में टक्कर मारते हुए निकल गया.

मार्ग दुर्घटना में मृतक धनीराम की पत्नी और उसकी तीन बेटियों की मौत हुई है. चौथी बेटी घायल है। जांच के बाद सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. घटना के बाद एम्बुलेंस चालक भाग निकला। उसको पकड़ने के लिए टीमें लगी हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए.

हादसे की सूचना पर एसपी, एएसपी, सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. टक्कर इतनी तेज थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए. घायल बच्ची को परिजनों ने कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.