सीएम योगी का फैसला, प्रयागराज के रसूलाबाद घाट का नाम बदला, अब चन्द्रशेखर आजाद के नाम से जाना जाएगा
(Photo Credits ANI)

Rasoolabad Ghat in Prayagraj renamed to Chandra Shekhar Azad Ghat: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने रसूलाबाद घाट का नाम बदलकर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट रख दी. योगी सरकार के आदेश के बाद  नगर निगम ने नाम बदलने के प्रस्ताव पर मुहर भी लगा दी है. नाम बदले जाने के बाद नगर निगम की तरफ से शनिवार की रात इस बारे में विज्ञप्ति जारी करके घोषणा कर दी गई.

बता दें कि इससे पहले कुछ लोगों ने रसूलाबाद घाट का नाम अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर किए जाने की मांग की थी. जिस मांग पर सीएम योगी विचार करते हुए प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात और मेलाधिकारी विजय किरन आनंद को रसूलाबाद घाट का नाम बदलने का निर्देश दिया. यह भी पढ़े: इलाहाबाद जंक्शन बना प्रयागराज जंक्शन, यूपी के चार रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम

रसूलाबाद घाट का नाम बदला:

जानें रसूलाबाद घाट का इतिहास:

प्रयागराज के संगम नगरी में 4 घाट हैं. जिनमें अरैल, गऊघाट, सरस्वती घाट और रसूलाबाद घाट शामिल हैं. रसूलाबाद घाट का नाम गायिका जानकी बाई इलाहाबादी उर्फ छप्पन छुरी के नाम पर रखा गया था. क्योंकि जानकी बाई के शरीर पर 56 घाव थे, इसलिए उन्‍हें छप्‍पन छुरी के नाम से पुकारा जाता था.