Lucknow: पोस्टमैन ने पासपोर्ट के लिए मांगे 500 रुपये, न मिलने पर फाड़कर गायब किया बारकोड वाला पेज, वीडियो वायरल

लखनऊ के मलिहाबाद कसमंडी कला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. आरोप है कि पोस्टमैन ने पासपोर्ट देने के बदले में युवक से 500 रुपये मांगा. पैसे नहीं देने पर पोस्टमैन ने बारकोड वाला पेज फाड़ दिया.

(Photo Credits Twitter)

लखनऊ के मलिहाबाद कसमंडी कला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. आरोप है कि पोस्टमैन ने पासपोर्ट देने के बदले में युवक से 500 रुपये  मांगा. पैसे नहीं देने पर  पोस्टमैन  ने  बारकोड वाला पेज फाड़ दिया. जिसको लेकर लोग काफी गुस्से में हैं. लोगों का आरोप है कि  पोस्टमैन  इंटरनेशनल पासपोर्ट आने पर देने के लिए 100 रुपया लेता है.

पोस्ट आफिस में  पोस्टमैनसे लोग झगड रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा और सूना जा सकता है कि लोग पासपोर्ट दिखाते हुए कह रहे है कि तुम्हे सरकार की तरफ से पगार मिलती है. फिर लोगों से वह क्यों पैसा लेता है.

देखें वीडियो:

जानें पीड़ित ने क्या कहा:

पीड़ित का नाम सुशील हैं. उसने बताया कि पोस्टमैन का नाम रविंद्र गुप्ता हैं. वह जब अपना पासपोर्ट लेने गया तो उससे पैसे मांगे गए. जब उसें पैसे नहीं दिए तो उसे धमकी दी गई है पैसे दो तभी तुम्हरा पासपोर्ट दिया जाएगा. पीड़ित सुशील ने बताया कि उसें किसी दूसरे किसी से पासपोर्ट दिया. लेकिन जब सुशील ने पासपोर्ट देखा तो बारकोड वाला पेज फटा हुआ था

मामले में पीड़ित ने पुलिस स्टेशन में दी शिकायत

वहीं मामले में पीड़ित सुशील ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में पोस्टमैन रविंद्र गुप्ता के खिलाफ शिकायत दी है. सुशील की पुलिस से मांग है कि मामले में पुलिस पोस्टमैन रविंद्र गुप्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें.

Share Now

\