Lucknow: पोस्टमैन ने पासपोर्ट के लिए मांगे 500 रुपये, न मिलने पर फाड़कर गायब किया बारकोड वाला पेज, वीडियो वायरल

लखनऊ के मलिहाबाद कसमंडी कला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. आरोप है कि पोस्टमैन ने पासपोर्ट देने के बदले में युवक से 500 रुपये मांगा. पैसे नहीं देने पर पोस्टमैन ने बारकोड वाला पेज फाड़ दिया.

(Photo Credits Twitter)

लखनऊ के मलिहाबाद कसमंडी कला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. आरोप है कि पोस्टमैन ने पासपोर्ट देने के बदले में युवक से 500 रुपये  मांगा. पैसे नहीं देने पर  पोस्टमैन  ने  बारकोड वाला पेज फाड़ दिया. जिसको लेकर लोग काफी गुस्से में हैं. लोगों का आरोप है कि  पोस्टमैन  इंटरनेशनल पासपोर्ट आने पर देने के लिए 100 रुपया लेता है.

पोस्ट आफिस में  पोस्टमैनसे लोग झगड रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा और सूना जा सकता है कि लोग पासपोर्ट दिखाते हुए कह रहे है कि तुम्हे सरकार की तरफ से पगार मिलती है. फिर लोगों से वह क्यों पैसा लेता है.

देखें वीडियो:

जानें पीड़ित ने क्या कहा:

पीड़ित का नाम सुशील हैं. उसने बताया कि पोस्टमैन का नाम रविंद्र गुप्ता हैं. वह जब अपना पासपोर्ट लेने गया तो उससे पैसे मांगे गए. जब उसें पैसे नहीं दिए तो उसे धमकी दी गई है पैसे दो तभी तुम्हरा पासपोर्ट दिया जाएगा. पीड़ित सुशील ने बताया कि उसें किसी दूसरे किसी से पासपोर्ट दिया. लेकिन जब सुशील ने पासपोर्ट देखा तो बारकोड वाला पेज फटा हुआ था

मामले में पीड़ित ने पुलिस स्टेशन में दी शिकायत

वहीं मामले में पीड़ित सुशील ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में पोस्टमैन रविंद्र गुप्ता के खिलाफ शिकायत दी है. सुशील की पुलिस से मांग है कि मामले में पुलिस पोस्टमैन रविंद्र गुप्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Seema Anand Viral Video: किस की कला सीमा आनंद के खास टिप्स, आप भी सुने, कामसूत्र की है बात

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\