UP IPS Transfer: यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जोगिंदर कुमार बने प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर
सीएम योगी (Photo : X)

UP IPS Transfer:  उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में के बार फिर बड़ा फेबदल हुआ हैं. रविवार को योगी सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए.  इनमें से प्रमुख बदलाव में तरुण गाबा, जो पहले प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर थे, को हटाकर आईजी रेंज लखनऊ बना दिया गया है.. उनकी जगह जोगिंदर कुमार को प्रयागराज का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया. इसके अलावा, उपेंद्र अग्रवाल को आईजी पीएसी की जिम्मेदारी दी गई है.

नए जिम्मेदारियों में नियुक्त अफसर

तबादले में राजेश सिंह को अपर पुलिस आयुक्त (कानपुर) बनाया गया है, जबकि अमित श्रीवास्तव को अपर पुलिस आयुक्त (वाराणसी प्रशासन एवं अपराध) और रूपेश कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशासन मुख्यालय नियुक्त किया गया है. 2011 बैच के हेमंत कुटियाल को पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था, मुख्यालय) बनाया गया है. साथ ही, राम बदन सिंह को कानपुर का अपर पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. यह भी पढ़े: UP IPS Transfer: नए साल से पहले यूपी पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के एसपी बदले गए

अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां और बदलाव

तरुण गाबा को अब लखनऊ जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अवनीश कुमार को लखनऊ आईजी जोन से पुलिस मुख्यालय भेजा गया है, जबकि सुधाकर असवाल को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन से स्थानांतरित कर दिया गया है. गौरव कुमार को पुलिस आयुक्त (प्रयागराज) नियुक्त किया गया है. हाल ही में 2010 बैच के वैभव कृष्ण को डीआईजी, वाराणसी रेंज नियुक्त किया गया है, जबकि 2011 बैच के अभिषेक सिंह को डीआईजी, सहारनपुर रेंज की जिम्मेदारी दी गई है.