UP: महिला को बचाने नदी में कूदे पुलिस अधिकारी, रहे नाकाम
प्रतिकात्म्तक तस्वीर (Photo Credits File)

बलरामपुर (उप्र), 26 जनवरी : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक डूबती महिला को बचाने के लिए एक पुलिस उपाधीक्षक और एक इंस्पेक्टर ने राप्ती नदी में छलांग लगा दी. तुलसीपुर की 25 वर्षीय अंबरीन ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए नदी में छलांग लगा दी थी.

यूपी 112 को सूचना मिलते ही सिटी सर्किल में तैनात डीएसपी दरवेश सिंह और एसएचओ कोतवाली विमलेश सिंह मौके पर पहुंचे और महिला को बचाने के लिए नदी में कूद गए. हालांकि वे उसका पता नहीं लगा सके, लेकिन एक घंटे तक उसकी तलाश जारी रही. यह भी पढ़ें : UP: मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पिता की हत्या की

सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें सूचना मिली कि एक महिला ने अपने गर्म कपड़े, चप्पल उतार दी और नदी में कूद गई. उन्होंने बताया कि गोताखोर महिला की तलाश कर रहे हैं.