UP पुलिस ने जौनपुर के शहीद गार्ड की विधवा को दी इनाम की राशि, ATM लूट की कोशिश को किया था नाकाम

जौनपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार से मिले इनाम को कैश वैन सुरक्षा गार्ड राम अवध चौबे की विधवा को दी है, जिनकी 9 अगस्त को लूट की कोशिश को नाकाम करने के बाद दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits-IANS)

जौनपुर (उत्तर प्रदेश), 13 अगस्त : जौनपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार से मिले इनाम को कैश वैन सुरक्षा गार्ड राम अवध चौबे की विधवा को दी है, जिनकी 9 अगस्त को लूट की कोशिश को नाकाम करने के बाद दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी ने गार्ड की विधवा को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया. 45 वर्षीय चौबे की नौ अगस्त को बक्सा थाना अंतर्गत धनियामऊ बाजार में एटीएम में रिफिलिंग के समय नकदी लूटने के प्रयास को विफल करने के दौरान दो लुटेरों के साथ हुई गोलीबारी में मौत हो गयी थी.

चौबे की फायरिंग में दोनों लुटेरों को पैलेट गन भी लगी थी. बाद में, 10 अगस्त को पुलिस के साथ मुठभेड़ में दोनों लुटेरों का सफाया कर दिया गया था. एसपी ने कहा कि मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मियों ने चौबे के परिवार को इनाम की राशि उनके द्वारा लूट की कोशिश को विफल करने में दिखाए गए साहस के सम्मान के रूप में देने का अनुरोध किया था. यह भी पढ़ें :नाबालिगों के बलात्कार के आरोपी को अदालत ने किया बरी, कहा जातिगृत घृणा के कारण व्यक्ति को फंसाया गया था

एडिशनल एसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह ने कहा, 'पुलिस और जिला प्रशासन विभिन्न सरकारी योजनाओं सहित ऐसे तरीके तलाश रहा है, जिसके तहत चौबे के परिवार को लाभ मिल सके. एजेंसी के अधिकारी जिनके पास एटीएम में कैश भरने का ठेका था और जिनके पास एटीएम में कैश भरने का ठेका था, चौबे एक सुरक्षा गार्ड के रूप में नियुक्त थे. उनके द्वारा उनके परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान किया गया है.

Share Now

\