उत्तर प्रदेश: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, 13 मामलों में पुलिस ने फाइल की चार्जशीट
समाजवादी पार्टी (SP) के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आजम खान (MP Azam Khan ) के खिलाफ उनके संसदीय क्षेत्र रामपुर में पुलिस ने 13 मामलों में चार्जशीट फाइल की है. आजम खान के खिलाफ लोकसभा चुनावों ( Lok Sabha polls) के दौरान तकरीबन 13 मुकदमे और दो एनसीआर दर्ज किए गए थे
समाजवादी पार्टी (SP) के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आजम खान (MP Azam Khan ) के खिलाफ उनके संसदीय क्षेत्र रामपुर में पुलिस ने 13 मामलों में चार्जशीट फाइल की है. आजम खान के खिलाफ लोकसभा चुनावों ( Lok Sabha polls) के दौरान तकरीबन 13 मुकदमे और दो एनसीआर दर्ज किए गए थे. दर्ज हुए थे. बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जया प्रदा पर आजम खान की अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने चार्जशीट फाइल की थी. वहीं सूत्रों की माने रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी वाले मामले में आज एसपी सांसद आजम खान पर आज फैसला हो सकता है.
इसमें आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam Khan) के खिलाफ भी जया प्रदा पर की गई टिप्पणी को लेकर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है. वहीं बता दें कि लोकसभा सदस्यों ने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की बीजेपी सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की. सदस्यों ने सर्वसम्मति से आजम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.
यह भी पढ़ें:- उन्नाव रेप केस की पीड़िता संग हादसे पर अखिलेश यादव ने जताई हत्या की आशंका, सीबीआई जांच की मांग
Police files chargesheet in 13 more cases against SP MP Azam Khan in connection with him making 'derogatory remarks', for which cases were filed during Lok Sabha polls. Chargesheet also filed against his son&SP MLA Abdullah Azam Khan for his remarks against Jaya Prada. (file pic) pic.twitter.com/Xm9sOQnVz8
बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद आजम खां को रामपुर में भू माफिया घोषित किया गया है. जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनें कब्जाने के आरोप में फंसे आजम खां को प्रशासन ने भूमाफिया घोषित पहले ही कर दिया है. शासनादेश के मुताबिक ऐसे लोगों को भूमाफिया घोषित किया जाता है जो दबंगई से जमीनों पर कब्जा करने के आदी हैं. जो लोग अवैध कब्जे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं और जिनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज है उनका ही नाम उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज कराया जाता है. सरकार भी इसकी निगरानी करती है.