UP Police Constable Result 2024: इंतजार की घड़ी ख़त्म, जल्द जारी होने जा रहा है यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परिणाम, uppbpb.gov.in पर ऐसे देखें रिजल्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के लिए परीक्षा देने वाले अभियार्थी का इंतेजार ख़त्म होने वाला है. यूपी सरकार जल्द ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा के परिणाम घोषित करने जा रही है.
UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के लिए परीक्षा देने वाले अभियार्थी का इंतेजार ख़त्म होने वाला है. यूपी सरकार जल्द ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा के परिणाम घोषित करने जा रही है. क्योंकि ने बीते अगस्त महीने में 5 दिन में 10 पालियो में हुई 60,244 पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. फाइनल आंसर जारी होने के बाद नवम्बर महीने के तीसरे हफ्ते परिणाम जारी हो सकते हैं.
परिणाम जारी होने के बाद अभियार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकतें हैं. यह भी पढ़े: UP Police Constable Exam Result: इंतजार होगा खत्म! यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जल्द, आया ये अपडेट
ऐसे करें रिजल्ट चेक:
स्टेप 1: सबसे पहेल आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर दिखाई देने वाले रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कांस्टेबल रिजल्ट के लिए लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
स्टेप 4: उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल्स भरनी होंगी.
स्टेप 5: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
60,244 पदों के लिए हुई परीक्षा:
इससे पहले यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद बाद सरकार ने 23/ 24/ 25 और 30/ 31 अगस्त को कुल 10 पालियो में 60,244 पदों पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा ली गई. इन प्रमुख पदों के के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन सहित कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई थी.