UP Police constable Exam 2024: यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरू, लास्ट मिनट की चेकलिस्ट और जरूरी परीक्षा डिटेल्स यहां देखें

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) 23 अगस्त यानी कि आज से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए री एग्जाम आयोजित कर रहा है. यह परीक्षा अगले पांच दिन 31 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा कि तिथियां क्रमश: 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त है.

(Photo Credits Twitter)

UP Police constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) 23 अगस्त यानी कि आज से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए री एग्जाम आयोजित कर रहा है. यह परीक्षा अगले पांच दिन 31 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा कि तिथियां क्रमश: 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त है. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे.

एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम, शिफ्ट का समय और रोल नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होगी. अपने एडमिट कार्ड के साथ वैलिड फोटो पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैन कर्ड साथ लाना न भूलें.

ये भी पढें: UP Police Constable Recruitment Exam Canceled: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, CM योगी बोले, ‘अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई तय

परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले क्या करें?

क्यों रद्द हुआ था यूपी पुलिस का एग्जाम?

बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा इससे पहले 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी. लेकिन, पेपर लीक के आरोपों के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. दावा किया जा रहा था कि परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र ऑनलाइन लीक हो गए थे, जिससे चयन प्रक्रिया की निष्पक्षता और अखंडता पर सवाल उठने लगे थे. छात्रों के आक्रोश के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया था. इस बार 40 लाख से ज्यादा आवेदकों के दोबारा परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए हैं. यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा 67 जिलों के 1176 केंद्रों पर होगी.

Share Now

\