यूपी: सेना में भर्ती के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सेना में भर्ती के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर, उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है
लखनऊ: उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सेना में भर्ती के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर, उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार इन आरोपियों के बारे में एसपी (सिटी) प्रबल प्रताप सिंह ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस को, सहारनपुर में सेना में भर्ती संबंधी फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को दिये जाने की उन्हें गुप्ता सूचना मिली थी.
जिस सूचना के आधार पर उनकी टीम ने पहलवान पीर के पास से सुरजीत, राहुल, रजत और रामनिवास नामक व्यक्तियों को एक लैपटॉप, प्रिंटर, दो फर्जी अंक तालिका, दो आधार कार्ड, मोहर, एक मूलनिवास प्रमाण पत्र और एक वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति सहित पकड़ा गया. यह भी पढ़े: दिल्ली: MNC कंपनी में काम करने वाली महिला सहकर्मी से गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
सिंह ने बताया कि पकडे़ गये, गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वह लोग फर्जी दस्तावेज तैयार कर सेना के भर्ती केन्द्रों के आसपास बैठते थे। सदस्यों के अनुसार, वे लोग भर्ती देखने आये युवकों को फुसला कर उनसे रूपये लेते थे और बदले में उन्हें फर्जी दस्तावेज जैसे हाइस्कूल, इण्टरमीडिएट की अंक तालिका, मूल निवास प्रमाणपत्र सहित अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराते थे.