मैनपुरी (उत्तर प्रदेश), 16 अप्रैल : 19 अप्रैल को मैनपुरी (Mainpuri) में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले 60 वर्षीय एक ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) के उम्मीदवार राकेश बाबू की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. गुरुवार को उनका शव खेत में पड़ा मिला.
मृतक के रिश्तेदार के अनुसार, वह बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे, लेकिन वापस नहीं आए और गुरुवार को उनका शव खेत में पड़ा मिला. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश पांडे ने कहा कि सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने अपराध स्थल का दौरा किया है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh Road Accident: गाजियाबाद में ट्रैक्टर-टॉली से कुचलकर बच्ची की मौत, लोगों ने किया प्रदर्शन
प्रारंभिक जांच में पता चला कि उसी जगह उनकी हत्या हुई है, जहां उनका शव मिला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.













QuickLY