VIDEO: आगरा में होली पर खूब छलका जाम, चार दिन में 22 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब की बिक्री, आबकारी विभाग ने जारी किए आंकड़े
(Photo Credits Twitter)

लखनऊ: रंगों का त्योहार होली तो 14 मार्च को था. हालांकि, यह त्योहार अब बीत चुका है, लेकिन होली के इस त्योहार पर यूपी के आगरा में 11 मार्च से लेकर 14 मार्च, यानी चार दिन में शराब के शौकीनों ने एक करोड़ नहीं, बल्कि 22 करोड़ 12 लाख रुपये की शराब गटक गए. यह भी पढ़े: MP New Liquor Policy: मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से नई शराब नीति लागू, राज्य के 19 शहरों में शराब की बिक्री पर रोक, खुलेंगे ‘लो अल्कोहलिक बेवरेज बार’

चार दिन में  22 करोड़ 12 लाख रुपये की शराब की बिक्री

जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी (Neeraj Kumar Dwivedi) ने बताया कि आबकारी विभाग को इन चार दिनों में राजस्व में जबरदस्त फायदा हुआ है. क्योंकि पिछले साल के अपेक्षा इस बार 29 प्रतिशत अधिक शराब की बिक्री हुई है. पिछले साल होली पर जिले में करीब 9.50 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी, जो इस साल के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है.र 29 प्रतिशत अधिक शराब की बिक्री हुई है. पिछले साल होली पर जिले में करीब 9.50 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी, जो इस साल के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है.

आगरा में होली पर खूब छलका जाम

 जिले में कुल 650 से ज्यादा शराब की दुकानें

जिला आबकारी अधिकारी द्विवेदी ने यह भी बताया कि जिले में अपमिश्रित शराब का कोई मामला सामने नहीं आया है. जिले में कुल 650 से ज्यादा शराब की दुकानें हैं। आबकारी विभाग को इन प्रमुख शराब की दुकानों से बेचे गए शराब से फायदा हुआ है.