लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार को एक बुजुर्ग को डडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बेलघाट थानाक्षेत्र के जितवारपुर गांव का रहने वाला है. मृत बुजुर्ग के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने पति-पत्नी पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है . फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई हैं. वहीं पांचवा आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है. पुलिस के अनुसार मृतक बुजुर्ग का नाम भोला हैं.
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग बेलघाट थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव का रहने वाला है. मृतक शुक्रवार रात घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. बेलघाट पुलिस को दी शिकायत में में मृतक के बेटे संजय ने बताया कि रात करीब 3 बजे के आसपास गांव के ही सुरेंद्र, उसकी पत्नी बसंता, उसके दो नाबालिग बेटे और एक अन्य व्यक्ति शंभू उसके घर पर पहुंचे. सभी के हाथों में लाठी-डंडे थे. सभी लोगों ने उसके पिता को पीटना शुरू कर दिया. जिसमें उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार बेटे की तरफ से पिता की हत्या को लेकर मुकदमा जरूर दर्ज करवाई गया है. लेकिन शिकायत में किसी खास विवाद का जिक्र नहीं है, लेकिन इतना कहा गया कि भोला पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया जा रहा था. जिसके चलते उनकी पिटाई की गई.
वहीं वारदात को लेकर थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या के आरोप में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमे एक आरोपी फिल्हला फरार चल रहा है. जिसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस का अनुसार आरोपियों में मुख्य आरोपी पत्नी बसंता और शंभू को बनाया गया है.