नोएडा: एक स्थानीय व्यापारी की मौत को लेकर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के निकट जेवर में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला करने और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ करने के लिए 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी व्यापारी दीपक सिंह की 18 अगस्त की रात को विवाद के बाद चार लोगों ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. घटना के समय ये सभी लोग शराब पी रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘इस हमले के बाद दीपक को इलाज के लिए दिल्ली की सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया था जहां बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई थी.’’
प्रवक्ता ने बताया कि जब उसका शव जेवर लाया गया तो बैना गांव से 100 से 150 की संख्या में लोग इकट्टा हो गये. उन्होंने विरोध करना शुरू किया और सड़क को अवरूद्ध कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बताया कि स्थिति को हालांकि तुरन्त ही नियंत्रण में कर लिया गया था.