UP: पीलीभीत में नाबालिग लड़की से गन्ने के खेत में गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार- एक फरार

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि गत रविवार को एक नाबालिग बच्ची ने तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने 36 घंटे के अंदर दो आरोपियों--जीशान और बबलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी बलविंदर सिंह अभी फरार है।

Stop Rape (File Image)

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के पीलीभीत जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ गन्ने के खेत में तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना चार सितंबर की है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान जीशान अली और बलजीत सिंह के रूप में हुई है. एक अन्य संदिग्ध बलबीर सिंह फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. Delhi: फिर शर्मशार हुई राजधानी, 4 साल की मासूम से रेप, POSCO के तहत गिरफ्तार हुआ आरोपी.

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि बीते रविवार को एक नाबालिग बच्ची ने तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने 36 घंटे के अंदर दो आरोपियों जीशान और बबलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी बलविंदर सिंह अभी फरार है.

कोतवाली अमरिया पुलिस के अनुसार अमरिया क्षेत्र निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत की थी कि चार सितंबर को करीब चार बजे उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री अपने जीजा के साथ ग्राम अंटा गौटिया से से वापस आ रही थी कि रास्ते में तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ गए और उन्होंने लड़की को गन्ने के खेत में ले जाकर तीनों ने बारी-बारी से बलात्कार किया.

पीड़िता के पिता के अनुसार तीनों बलात्कारियों ने गन्ने के खेत के पास में खड़े उसके जीजा के कपड़े उतार दिये और वीडियो बनाते हुए कहने लगे कि तुम भी इसके साथ बलात्कार करो नहीं तो तुम दोनों को जान से मार देंगे. शिकायत के अनुसार तीनों ने उसका मोबाइल एवं पैसे भी जबरन छीन लिए तथ्ज्ञा शोर मचाने पर तीनों युवक अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए.

कुमार के अनुसार इस मामले में अमरिया पुलिस ने तीन अज्ञात व्यक्तियों पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया. पुलिस को घटनास्थल पर जीशान नामक युवक के नाम रजिस्टर्ड बाइक मिली. जीशान को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ.

एसपी ने कहा, "गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को पीलीभीत जिला जेल भेज दिया गया है. आगे की जांच चल रही है. हमारी टीमें तीसरे आरोपी की  तलाश कर रही हैं."  सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार पीड़िता की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है.

Share Now

\