VIDEO: 'कचरे से बनाया जाएगा सोना, जल्द आएगी मशीन; यूपी के मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया अजीब दावा, अखिलेश बोले ..बीजेपी में दूर की फेंकने का चल रहा है कॉम्पिटिशन
उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के मंत्री अपने अजीब और कभी कभी विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है. अब एक बार फिर यहां के मंत्री धर्मपाल सिंह ने एक अजीब बयान दिया है.
मेरठ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के मंत्री अपने अजीब और कभी कभी विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है. अब एक बार फिर यहां के मंत्री धर्मपाल सिंह ने एक अजीब बयान दिया है. उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर अनोखे बयान को लेकर गर्मा गई है. इस बार राज्य के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मेरठ में एक बैठक के दौरान ऐसा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया से लेकर विपक्षी राजनीति तक चर्चा का विषय बन गया है,मंत्री ने कहा, 'कूड़े से सोना बनाने वाली मशीन जल्द ही तैयार की जाएगी.
जिससे न केवल शहर साफ रहेंगे बल्कि आर्थिक लाभ भी होगा. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @yadavakhilesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Ballia News: ‘मुस्लिमों के लिए मेडिकल कॉलेज में बने अलग विंग’: बीजेपी विधायक केतकी सिंह का विवादित बयान, सीएम योगी से की अजीबोगरीब मांग (Watch Video)
यूपी के मंत्री ने कहा ,' कचरे से सोना बनानेवाली मशीन जल्द आएगी
धर्मपाल सिंह का दावा
धर्मपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,.राज्य में कचरा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक ऐसी तकनीक पर काम चल रहा है, जिससे कूड़े से सोना बनाया जा सकेगा. उनके मुताबिक, यह पहल स्वच्छता के साथ-साथ आर्थिक दृष्टि से भी लाभदायक सिद्ध होगी.
अखिलेश यादव का पलटवार
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंत्री के बयान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'यूपी के दुग्ध मंत्री से आग्रह है कि वो पहले कन्नौज में बने-बनाए काउ मिल्क प्लांट को ही चलाकर दुध-किसानों के लिए कुछ आमदनी की व्यवस्था कर दें, फिर कूड़े से सोना बनाने की मशीन की बात करें. लगता है बीजेपी में दूर की फेंकने का कंपटीशन चल रहा है,'उन्होंने कटाक्ष करते हुए आगे लिखा' शायद मंत्री जी का तात्पर्य ये है कि भाजपाई भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि अब वो कूड़े के ठेकों से भी सोना ख़रीदने भर का कमीशन निकाल लेने की योजना पर कार्य कर रहें हैं. ये तो वो भी जानते हैं कि इस बात का अर्थ वो नहीं हो सकता है जो सीधे निकल रहा है, दरअसल वो संकेतों में बात कर रहे हैं.बेईमानी के लिए इतने शालीन तरीक़े से बात कहने के लिए उनको और उनके मुखिया दोनों को साधुवाद! संपूर्ण उप्र आपके ऐसे विचार सुनकर धन्य हुआ.