बलिया (यूपी): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला (Anand Swaroop Shukla) ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुसलमानों को खुश करने के लिए इस्लाम (Islam) भी कबूल कर सकते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि सपा प्रमुख को पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) का संरक्षण प्राप्त है. मंत्री ने अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए सपा और अखिलेश पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, हो सकता है कि उन्हें पड़ोसी देश की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) से भी वित्तीय सहायता मिल रही हो. Uttar Pradesh: योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- सरदार पटेल से जिन्ना की तुलना करने के लिए सपा अध्यक्ष माफी मांगें
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब इस्लामी दुनिया के लिए एक चुनौती बन गए हैं. मंत्री ने कहा, अखिलेश यादव को उनका पूरा समर्थन मिल रहा है. अखिलेश को आईएसआई से संरक्षण और सुझाव मिल रहे हैं. उन्हें उनसे वित्तीय सहायता भी मिल सकती है.
उन्होंने आगे कहा, मुसलमानों को खुश करने के लिए, यादव ने नमाज अदा की थी और रोजा (उपवास) किया था. वह वोट पाने के लिए धर्म परिवर्तन भी कर सकते हैं.
मंत्री का बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब अखिलेश यादव ने महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए उन्हें एक समान शख्सियत करार दिया था. संसदीय मामलों के राज्य मंत्री शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा, यह आईएसआई के निर्देश पर है कि अखिलेश यादव जिन्ना का महिमामंडन कर रहे हैं. वह बयान जारी कर रहे हैं कि पाकिस्तान और तालिबान भी उन्हें चाहते हैं.