Ayodhya: अयोध्या गैंगरेप केस में मुख्य आरोपी मोईद खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बेकरी के बाद तालाब के दीवार पर चला बुलडोजर, मायावती ने योगी सरकार फैसले को बताया सही- VIDEO

अयोध्या गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी व सपा नेता मोईद खान के खिलाफ यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई हुई हैं. प्रशासन ने मोईद खान के बेकरी पर बुलडोजर चलाने के बाद उसके तलाब पर अवैध रूप से बने दीवार को तोड़ रही है.

(Photo Credits Twitter)

Ayodhya Gangrape Case:  यूपी के अयोध्या में 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी व सपा नेता मोईद खान के खिलाफ यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई हुई हैं. प्रशासन ने मोईद खान के बेकरी पर बुलडोजर चलाने के बाद उसके तलाब पर अवैध रूप से बने दीवार को तोड़ रही है. योगी सरकार ( Yogi Govt)  इस फैसले को बीएसपी प्रमुख मायवती (BSP Chief Mayawati) ने सही बताते हुए एसपी पर निशाना साधा है.

मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा , यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए. जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं. यह भी पढ़े: UP Shocking: अयोध्या में 7 साल की बच्ची से बलात्कार, सड़क पर खून से लथपथ तड़पती मिली मासूम, गैंगरेप की आशंका

मायावती ने योगी सरकार के फैसले को बताया सही:

आरोपी मोईद खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई:

:

 बच्ची को इंसाफ दिलाएंगे- संजय निषाद

वहीं अयोध्या में 13 साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार के मामले में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद अयोध्या जिला महिला अस्पताल पहुंचे. वहां पहुंच कर उन्होंने पीड़िता का हालचाल जान कर आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए निषाद फफक कर रो पड़े. साथ ही समाजवादी पार्टी कार्यालय पर धरना देने की बात कही.

पीड़ित परिवार को सीएम योगी का कार्रवाई को लेकर भरोसा:

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अयोध्या रेप पीड़िता की मां से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में बीकापुर के विधायक अमित सिंह चौहान भी मौजूद रहे.

Share Now

\