उत्तर प्रदेश: 10 मिनट देर से घर पहुंची पत्नी, तो पति ने फोन पर दे दिया तीन तलाक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

केंद्र सरकार ने ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) के मसले पर अध्यादेश के जरिए मंजूरी दे दी हो, लेकिन इससे जुड़े मामले अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से ट्रिपल तलाक से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसे घर पहुंचने में 10 मिनट की देरी हो गई. जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके ससुराल के लोग दहेज के लिए उसके साथ मारपीट किया करते थे.

मामला उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) का है. जहां एक महिला अपने बीमार दादी को देखने मायके गई थी. जाते समय महिला ने अपने पति से वादा किया था कि वो तीस मिनट के भीतर वहां से अपने ससुराल लौटकर आ जाएगी. लेकिन उसे वापस आने में 10 मिनट की देरी हो गई. जिसके बाद पीड़ित महिला के पति ने उसे फोन कर के तलाक दे दिया. पति ने पीड़ित महिला के भाई के फोन से कॉल कर के तलाक-तलाक-तलाक कहा. जिसके बाद महिला रोने लगी और ऐसा न करने की गुहार लगाने लगी.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली: शेल्टर होम में उत्पीड़न को लेकर महिला का सनसनीखेज खुलासा, कहा- निजी अंगों पर जबरन डाला जाता था मिर्च पाउडर और नमक

Man gives triple talaq over the phone to wife for reaching home 10 minutes late in Uttar Pradesh’s Etah

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुरालवालों ने दहेज को लेकर कई बार उसकी पिटाई भी की है. एक बार तो उसका गर्भपात भी हो गया. महिला का कहना है कि उसका परिवार बेहद गरीब है और उसकी हिम्मत नहीं है की वो इनका सामना कर सके. अब महिला सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रही है और कह रही है कि अगर उसे इंसाफ न मिला तो अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगी.