UP: महिलाओं से शादी कर पैसे ऐंठने का आरोप, पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तार, ऐसे फंसाता था अपने प्रेमजाल में; VIDEO
Representational Image | Pixabay

उत्तर प्रदेश में महिलाओं से शादी कर ठगी का एक और मामला सामने आया है. शातिर ठग ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि  अलग-अलग 9 शादियां कीं. आरोप है कि वह पैसे ऐंठने के लिए महिलाओं से पहले शादी करता था, फिर उनके नाम से लोन लेता था और कुछ दिनों बाद उन्हें छोड़कर फरार हो जाता था. आरोपी के खिलाफ खलीलाबाद की रहने वाली किरण नाम की महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शातिर का नाम राजन गहलोत हैं

ऐसे हुआ खुलासा


शादी के बाद आरोपी सोनभद्र की एक अध्यापिका के साथ रह रहा था. यह मामला तब सामने आया जब खलीलाबाद में उसकी किरण नाम के पत्नी ने केस दर्ज कराया, जिसके बाद आरोपी के बारे में खुलासा हुआ कि वह किसी और के साथ शादी करके रह रहा है. आरोपी ने किरण से साल 2019 में शादी की थी और पैसे ऐंठने के लिए उसके नाम पर 42 लाख का लोन लिया, जिसके बाद वह फरार हो गया. यह भी पढ़े: UP Shocker: शादी के नाम पर ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, अब तक 200 लड़कियों को बना चुका है शिकार

पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तार

आरोपी रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला

आरोपी युवक रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन गांव का रहने वाला है. वर्तमान में आरोपी नीलिमा नाम की एक महिला के साथ रह रहा है.

आरोपी का नेटवर्क


आरोपी का नेटवर्क अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, वाराणसी और सोनभद्र की महिलाओं तक फैला हुआ था. वह शादी डॉट कॉम और परिचितों के माध्यम से महिलाओं से संपर्क करता था. महिलाओं को जाल में फंसाने के लिए वह खुद को आबकारी विभाग में काम करने वाला बताता था. सरकारी नौकरी की लालच में महिलाएं उसके जाल में फंस जाती थीं. इसी तरह वह 9 महिलाओं से शादी कर चुका था, लेकिन अब उसके खिलाफ शिकायत होने पर उसका राज खुल गया है.