UP Acid Attack Video: यूपी की राजधानी लखनऊ में एसिड अटैक हुआ है. दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर एसिड अटैक किया है. वारदात के बाद गंभीर अवस्था में किशोर और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है. हालांकि वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई . वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग महिला के घर की तरह से जा रहा हैं और उनके हाथ में कुछ सामान है. जो एसिड ही हैं. दोनों दबंग जैसे ही महिला के घर पर पहुंचते हैं. वैसे ही वे महिला के साथ ही उसके बेटे पर एसिड से हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दोनों दबंग सीसीटीवी में कैद हो गए है. जिनकी पहचान करने के बाद जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Video:
राजधानी लखनऊ में एसिड अटैक की घटना
घर में घुसकर मां-बेटे पर एसिड से हमला
एसिड अटैक से मां-बेटा दोनों झुलसे
सीसीटीवी में एसिड के साथ कैद हुए आरोपी
गोमतीनगर के विराम खंड 3 की घटना@lkopolice #acidattack @vishals12517801 pic.twitter.com/7L79t4K7B5
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 29, 2023











QuickLY