Soil Mound Collapse: उत्तर प्रदेश के कासगंज में हादस हुआ है. यहां घर के लिपाई और पोताई के लिए मिट्टी लेने आई महिलाओं के ऊपर बड़ा टीला ढहने से कई महिलाएं मिट्टी में दब गई. हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को लगने के बाद मौके पर पहुंचने के बाद रेक्स्यू ऑपरेशन चलाया गया. यह भी पढ़े: UP Police Van Fire Video: यूपी में बड़ा हादसा टला, महिला कैदियों को लखनऊ जिला जेल से कोर्ट ले जाते समय पुलिस वैन में लगी आग, सभी सुरक्षित
कासगंज की डीएम मेधा रूपम ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 9 महिलाओं को बाहर निकाला गया है. जिनमें से 4 को जिला अस्पताल में मृत घोषित का दिया गया है. बाकी कुछ महिलाएं घायल हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं डीएम डीएम मेधा रूपम ने रेक्स्यू ऑपरेशन के बारे में बताया कि अब किसी अन्य के फंसे होने की बहुत कम संभावना है. क्योंकि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है.
डीएम मेधा रूपम ने ने बताया कि NHAI का काम यहां चल रहा था. हम निश्चित रूप से लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. कहा जा रहा है कि महिलाएं अपनी घरों के लिए मिट्टी लेने आई थीं. इसी समय यह हादसा हो गया. डीएम मेधा रूपम ने कहा कि हम महिलाओं से बात करेंगे.
कासगंज में बड़ा हादसा:
#WATCH | Uttar Pradesh: Kasganj DM Medha Roopam says, "9 women have been brought out, 4 of them were declared brought dead at the district hospital. Others are injured. Rescue operation was conducted very well here. We have checked the entire are with the help of JCB and the… https://t.co/0sbqb1L3Cj pic.twitter.com/B1n5oG8zuo
— ANI (@ANI) November 12, 2024
योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया दुख:
वहीं हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने और उन्हें उचित चिकित्सा उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है.