उत्तर प्रदेश: लखनऊ-मुंबई Indigo प्लेन का इंजन हुआ फेल, बड़ा हादसा होने से टला

इस पूरी घटना के बाद इंडिगो के मैनेजर सामने आये और कहा कि ऐसा तकनीकी खराबी के चलते हुआ था. यह पूरा वाकया शुक्रवार सुबह करीब 7:45 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर हुआ.

इंडिगो विमान (Photo Credit-Facebook)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E-685 का इंजन टेकऑफ करने से पहले ही फेल हो गया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. इंजन फेल होने के चलते पायलट को उड़ान भरने से पहले ही रनवे से जहाज को वापस लाना पड़ा. खबरों की मानें तो सुबह 7.45 बजे इंडिगो की फ्लाइट मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली थी. लेकिन उड़ान भरने से विमान का एक इंजन फेल हो गया. लापरवाही का आलम यह था कि इस पूरी घटना की जानकारी यात्रियों को नहीं दी गयी.

जानकारी न मिलने के कारण विमान में सवार सभी यात्री वही बैठे रहे. जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उड़ान भरने में देरी होने के चलते यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही इंजन को ठीक कर विमान को 11:45 बजे के करीब मुंबई के लिए रवाना किया गया.

इस पूरी घटना के बाद इंडिगो के मैनेजर सामने आये और कहा कि ऐसा तकनीकी खराबी के चलते हुआ था. यह पूरा वाकया शुक्रवार सुबह करीब 7:45 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर हुआ.

Share Now

\